17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तस्वीरों में देखें, देश का मान बढ़ाने वाली बेटियों कैसे मिला सम्मान

विश्व बैडमिंटन चैपिंयनशिप में देश के लिए रजत और कांस्य पदक जीतने वाली सिंधु और साइना को खेल मंत्रालय की ओर से सम्मानित किया गया। 

2 min read
Google source verification
sindhu  sania get honer

केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने पीवी सिंधु, साइना नेहवाल और किंदाबी श्रीकांत को सम्मानित किया। समारोह के दौरान सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद और साइना के कोच विमल कुमार भी मौजूद रहें।

sindhu  sania get honer

यह सम्मान समारोह विजय गोयल के आवास पर आयोजित किया गया था। समारोह में गोयल ने पीवी सिंधु और साइना नेहवाल से एक-एक रैकेट देश के नाम तोहफे के तौर पर देने का भी आग्रह किया।

sindhu  sania get honer

समारोह के दौरान विजय गोयल ने जानकारी दी कि देश में भी जल्द ही खेल म्यूजियम खोलने की तैयारी केंद्रीय खेल मंत्रालय कर रहा है। इस म्यूजियम के लिए ही गोयल ने दोनों खिलाड़ियों से रैकेट देने का आग्रह किया।

sindhu and sania get honer

समारोह में सिंधु और साइना के साथ-साथ पुलेला गोपीचंद, विमल कुमार, शीर्ष पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत, साइना के पिता डॉ. हरवीर सिंह और सिंधु के पिता व पूर्व अर्जुन अवॉर्डी वॉलीबॉल खिलाड़ी पीवी रमन्ना भी मौजूद थे।

sindhu  sania get honer

सम्मान पाने के बाद किंदाबी श्रीकांत ने कहा कि किसी भी टूर्नामेंट से वापसी पर ऐसा स्वागत किसी भी खिलाड़ी का मनोबल ऊंचा करता है।