
केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने पीवी सिंधु, साइना नेहवाल और किंदाबी श्रीकांत को सम्मानित किया। समारोह के दौरान सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद और साइना के कोच विमल कुमार भी मौजूद रहें।

यह सम्मान समारोह विजय गोयल के आवास पर आयोजित किया गया था। समारोह में गोयल ने पीवी सिंधु और साइना नेहवाल से एक-एक रैकेट देश के नाम तोहफे के तौर पर देने का भी आग्रह किया।

समारोह के दौरान विजय गोयल ने जानकारी दी कि देश में भी जल्द ही खेल म्यूजियम खोलने की तैयारी केंद्रीय खेल मंत्रालय कर रहा है। इस म्यूजियम के लिए ही गोयल ने दोनों खिलाड़ियों से रैकेट देने का आग्रह किया।

समारोह में सिंधु और साइना के साथ-साथ पुलेला गोपीचंद, विमल कुमार, शीर्ष पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत, साइना के पिता डॉ. हरवीर सिंह और सिंधु के पिता व पूर्व अर्जुन अवॉर्डी वॉलीबॉल खिलाड़ी पीवी रमन्ना भी मौजूद थे।

सम्मान पाने के बाद किंदाबी श्रीकांत ने कहा कि किसी भी टूर्नामेंट से वापसी पर ऐसा स्वागत किसी भी खिलाड़ी का मनोबल ऊंचा करता है।