
अक्षय तृतीय पर पाली के लाखोटिया उद्यान में बुधवार को दशनाम गोस्वामी समाज के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान वर-वधु ने परिणय सूत्र में बंधने के साथ जीवनभर साथ रहने की रस्म निभाई। इस दौरान गोस्वामी समाज के संतों व अतिथियों ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। समारोह में वर-वधु को कुछ यूं आशीर्वाद देते नजर आए किन्नर। फोटो: सुरेश हेमनानी

लाखोटिया उद्यान स्थित विवाह समारोह स्थल पर पहुंचे दुल्हों व बारातियों का स्वागत करते दुल्हनों के परिजन।

चंवरी में बैठे वर-वधु व परिजन।

विवाह समारोह में उपस्थित गोस्वामी समाज के लोग।

दुल्हन को हवा कर दिलाई गर्मी से राहत...सामूहिक विवाह समारोह के दौरान चंवरी में बैठे दूल्हा-दुल्हन गर्मी के कारण पसीने से तर हो गए। इस पर एक दूल्हे ने अपने पास रखा पैड उठाया और खुद के बजाय अपनी होने वाली प्रियसी को कुछ यूं हवा कर राहत दिलाने का जतन किया।

विवाह समारोह के दौरान दुल्हन को माला पहनाता एक दुल्हा।