21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दलित के घर मेनका ने खाई दाल रोटी

अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में दौरे के दौरान अचानक मेनका पहुंची दलित परिवार के घर और खाना खाया।

2 min read
Google source verification
maneka sanjay gandhi

पीलीभीत। अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के दौरे पर पहंची केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी अचानक एक दलित परिवार के घर पहुंच गईं। ग्राम सिरसा सरदाह में विधवा हरदेवी के घर पहुंचकर मेनका ने घर के सभी सदस्यों का हाल चाल जाना व साथ में बैठकर खाना खाया। इस दौरान मेनका ने परिवार की छोटी बेटी सविता की शादी कराने की भी बात कही।

maneka sanjay gandhi

खाने में मेनका के लिए परिवार ने भिंडी की सब्जी, आलू-मटर-टमाटर की सब्जी, दाल, रोटी, चावल और सलाद बनाया गया था। मेनका ने परिवार वालों के साथ बैठकर ही खाना खाया। बताया जा रहा है कि मेनका गांधी अचानक दलित परिवार के घर पहुंची हैं। ये पहले से उनके कार्यक्रम में शामिल नहीं था। लेकिन खाने की तैयारियों को देखकर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि ये कार्यक्रम प्रायोजित रहा होगा। लोग उनके इस डिनर को 2019 के चुनावों से जोड़कर देख रहे हैं।

maneka sanjay gandhi

परिवार वालों का बातचीत करतीं मेनका। आपको बता दें कि हरदेवी का परिवार काफी गरीब है। उनके पति की मृत्यु हो चुकी है और वे रसोइया का काम कर अपना घर चलाती हैं।

maneka sanjay gandhi

बच्ची से बातचीत कर उसका हाल चाल पूछतीं मेनका।