8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले आश्रम-छात्रावासों की कराएं साफ-सफाई और रंग-रोगन

छत्तीसगढ़ के आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने की विभागीय कामकाज की समीक्षा, आश्रम-छात्रावास के अधीक्षकों की पदस्थापना काउंसलिंग के माध्यम से करने और सभी अधिकारियों को आश्रम-छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करने के दिए निर्देश

2 min read
Google source verification
Raipur News

CG News : छत्तीसगढ़ के आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने कहा है कि आश्रम-छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने के लिए नए शिक्षण सत्र के प्रारंभ होने से पहले राज्य के सभी आश्रम-छात्रावासों की मरम्मत, साफ-सफाई, पेयजल, रंग-रोगन आदि की व्यवस्था कर ली जाए। उन्होंने नवा रायपुर में 10 जून को विभागीय कामकाज की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को आश्रम-छात्रावासों के नियमित निरीक्षण और रखरखाव कराने के निर्देश दिए। कैबिनेट मिनिस्टर नेताम ने आश्रम-छात्रावास के अधीक्षकों की पदस्थापना काउंसलिंग के माध्यम से करने के निर्देश भी दिए। बैठक में आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा, उप सचिव बीएस राजपूत, अपर संचालक संजय गौड़, जितेन्द्र गुप्ता, कार्यपालन अभियंता त्रिदीप चक्रवर्ती सहित जिलों के परियोजना प्रशासक और सहायक आयुक्त उपस्थित थे।यह भी पढ़ें : खूबसूरत वनांचल में जुनवानी से चिखलीटोला तक बनेगी सड़क

Raipur News

Raipur News

Raipur News

Raipur News

CG News : छत्तीसगढ़ के आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने कहा है कि आश्रम-छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने के लिए नए शिक्षण सत्र के प्रारंभ होने से पहले राज्य के सभी आश्रम-छात्रावासों की मरम्मत, साफ-सफाई, पेयजल, रंग-रोगन आदि की व्यवस्था कर ली जाए। उन्होंने नवा रायपुर में 10 जून को विभागीय कामकाज की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को आश्रम-छात्रावासों के नियमित निरीक्षण और रखरखाव कराने के निर्देश दिए। कैबिनेट मिनिस्टर नेताम ने आश्रम-छात्रावास के अधीक्षकों की पदस्थापना काउंसलिंग के माध्यम से करने के निर्देश भी दिए। बैठक में आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा, उप सचिव बीएस राजपूत, अपर संचालक संजय गौड़, जितेन्द्र गुप्ता, कार्यपालन अभियंता त्रिदीप चक्रवर्ती सहित जिलों के परियोजना प्रशासक और सहायक आयुक्त उपस्थित थे।यह भी पढ़ें : खूबसूरत वनांचल में जुनवानी से चिखलीटोला तक बनेगी सड़क