Chhattisgarh Chamber of Commerce: चेबर ऑफ कामर्स के चुनाव से पहले आखिरी कार्यकारिणी बैठक में हंगामा खड़ा हो गया।
Chhattisgarh Chamber of Commerce: जैसे ही व्यापारी एकता पैनल ने चेबर के संविधान में संशोधन का मुद्दा उठाया तो जय व्यापार पैनल के पदाधिकारी और सदस्यों ने आपत्ति की और देखते ही देखते झूमाझटकी की नौबत आ गई।
Chhattisgarh Chamber of Commerce: इसी बीच चेबर के अध्यक्ष अमर पारवानी की मौजूदगी में चेबर चुनाव के लिए शिवराज भंसाली को मुख्य चुनाव अधिकारी मनोनीत किया गया।
Chhattisgarh Chamber of Commerce: व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन में पहली बार ऐसी स्थिति निर्मित हुई है।
Chhattisgarh Chamber of Commerce: दरअसल चेबर अध्यक्ष अमर पारवानी की कार्यकारिणी के कार्यकाल की आखिरी बैठक थी। चेबर भवन में मंगलवार को बैठक बुलाई गई, जिसमें जय व्यापार पैनल और व्यापारी एकता पैनल आमने-सामने थे।
Chhattisgarh Chamber of Commerce: बैठक में संविधान संशोधन मनमानी तरीके से किए जाने का आरोप राजेश वासवानी ने लगाया।
Chhattisgarh Chamber of Commerce: इस पर जय व्यापार पैनल से कैलाश खेमानी, अजय भसीन, वासुदेव माखीजा ने आपत्ति जताते हुए आगे बढ़े तो योगेश अग्रवाल बीच-बचाव करने लगे।
Chhattisgarh Chamber of Commerce: इस घटना को लेकर व्यापारी एकता पैनल ने चेबर इतिहास का काला दिवस करार देते हुए कहा कि जय व्यापार की गुंडागर्दी से चेबर की परंपरा शर्मसार हुई है। विपक्षी पैनल की आवाज दबाने की कोशिश की गई।
Chhattisgarh Chamber of Commerce: दूसरी तरफ चेबर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष- राजेन्द्र जग्गी ,विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यकारिणी समिति की अंतिम बैठक थी।
Chhattisgarh Chamber of Commerce: विषय सूची पर चर्चा कर सभी विषयों पर कार्यकारिणी सदस्यों ने स्वीकृति प्रदान की है। विषय सूची के अलावा दूसरे मुद्दे पर चर्चा करने का ही विरोध किया गया।