
CG Monsoon 2025: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मानसून सुस्त दिख रहा था। हल्की बारिश के कारण छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी हुई और उमस भी बढ़ी।

CG Monsoon 2025: इस बीच प्रदेशवासियों के लिए एक राहत भरी खबर है। मौसम विज्ञानियों ने अगले 3 दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राजधानी समेत बाकी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।

CG Monsoon 2025: मानसून की मौजूदा स्थिति को देखते हुए imd Raipur ने 15, 16, 17 जुलाई को सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, और जशपुर में मूसालाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं बीते 24 घंटे में सरगुजा संभाग के एक दो स्थान पर भारी बारिश देखी गई है।

CG Monsoon 2025: सिस्टम तगड़ा बनने व व्यापक वर्षा होने के बाद बारिश का औसत बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार बारिश अभी नहीं थमेगी। रायपुर में जरूर तेज बारिश की कोई संभावना नहीं है।

CG Monsoon 2025: IMD के मुताबिक, आने वाले दिनों में प्रदेश में अच्छे बारिश के आसार है। इस बार औसत से ज्यादा पानी गिरने की संभावना है।