31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: तेज हवाओं के बीच इस गांव में अचानक उतरा CM साय का हेलिकॉप्टर, देखकर उमड़ी लोगों की भीड़, किया संवाद

CG News: तेज हवाओं के बीच एक हेलिकाप्टर अचानक बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की जनपद पंचायत शंकरगढ़ की ग्राम पंचायत हरगवां के ढोढरीकला, कोरवाटोली नवापारा में उतरा।

3 min read
Google source verification
CG News: तेज हवाओं के बीच इस गांव में अचानक उतरा CM साय का हेलिकॉप्टर, देखकर उमड़ी लोगों की भीड़, किया संवाद

CG News: तेज हवाओं के बीच एक हेलिकाप्टर अचानक बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की जनपद पंचायत शंकरगढ़ की ग्राम पंचायत हरगवां के ढोढरीकला, कोरवाटोली नवापारा में उतरा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को अपने बीच पाकर ग्रामवासियों के बीच खुशी की लहर दौड़ उठी।

CG News: तेज हवाओं के बीच इस गांव में अचानक उतरा CM साय का हेलिकॉप्टर, देखकर उमड़ी लोगों की भीड़, किया संवाद

CG News: ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। महिलाओं ने मुख्यमंत्री साय का पांव पखार उन्हें टीका लगाया और सरई पत्ते की माला पहनाई। स्वागत गीत भी गाया गया। हरगवां गांव आदिवासी बहुल क्षेत्र है और यहां पहाड़ी कोरवा विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग निवास करते हैं।

CG News: तेज हवाओं के बीच इस गांव में अचानक उतरा CM साय का हेलिकॉप्टर, देखकर उमड़ी लोगों की भीड़, किया संवाद

CG News: महुआ पेड़ के नीचे मुख्यमंत्री ने खटिया में बैठकर ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को डेढ़ साल पूरा हुआ है, आपसे किये गये वादों को पूरा किया गया है चाहे वो धान खरीदी हो या आवास का। सभी कार्य तेजी से होंगे और छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर सतत आगे बढ़ता जायेगा।

CG News: तेज हवाओं के बीच इस गांव में अचानक उतरा CM साय का हेलिकॉप्टर, देखकर उमड़ी लोगों की भीड़, किया संवाद

CG News: मुख्यमंत्री ने चौपाल मे उपस्थित ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और एक-एक कर उनकी समस्या के बारे में पूछा। जब कुछ लोगों ने पानी व सड़क की समस्या का जिक्र किया तो उन्होंने कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा को इनके समाधान के निर्देश दिए।

CG News: तेज हवाओं के बीच इस गांव में अचानक उतरा CM साय का हेलिकॉप्टर, देखकर उमड़ी लोगों की भीड़, किया संवाद

CG News: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों को चिन्हित कर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करायें। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र शासन व राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को दिलाने के लिए कार्ययोजना बनाने और शिविर लगाकर लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

CG News: तेज हवाओं के बीच इस गांव में अचानक उतरा CM साय का हेलिकॉप्टर, देखकर उमड़ी लोगों की भीड़, किया संवाद

CG News: तेज हवा व आंधी तूफान के बीच जब मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से मुस्कुराते हुए पूछा कि जाई कि रही, तो ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा रुकिए आपका आगमन हमारा सम्मान है। उनकी बात सुन मुख्यमंत्री धीमी मुस्कान लिए रूके और ग्रामीणों को भरपूर समय दिया।

CG News: तेज हवाओं के बीच इस गांव में अचानक उतरा CM साय का हेलिकॉप्टर, देखकर उमड़ी लोगों की भीड़, किया संवाद

CG News: एक महिला ने पानी की समस्या बताई, जिस पर मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से वास्तविक जानकारी ली। इसी तरह, बेलसर गांव की दीपू बघेल ने वन भूमि पट्टा पर खेती न कर पाने की बात बताई। मुख्यमंत्री ने इस पर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को तत्काल जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

CG News: तेज हवाओं के बीच इस गांव में अचानक उतरा CM साय का हेलिकॉप्टर, देखकर उमड़ी लोगों की भीड़, किया संवाद

CG News: शिविर में साय ने हरगवा ग्राम पंचायत में 10 लाख की लागत से सीसी रोड़, सामुदायिक भवन, झीकी नाला में पुलिया निर्माण, हैंडपंप व बोरवेल की घोषणा की। मुख्यमंत्री साय ने इस मौके पर ग्रामीणों से कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक शासन व प्रशासन की पहुंच सुनिश्चित करना है। समाधान शिविरों के माध्यम से हम जनता की समस्याओं को मौके पर ही सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं।

CG News: तेज हवाओं के बीच इस गांव में अचानक उतरा CM साय का हेलिकॉप्टर, देखकर उमड़ी लोगों की भीड़, किया संवाद

CG News: आगे साय ने कहा कि सुशासन तिहार के दौरान हरगवां ग्राम पंचायत में कुल 111 मांग के आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से पूरे आवेदनों का त्वरित समाधान कर दिया गया है।