CG Weather Update: अप्रैल शुरू होते ही गर्मी अपनी प्रचंडता दिखाने लगी है। दिन भर तेज धूप से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। बुधवार को भी यही आलम रहा। सुबह से लेकर शाम तक कड़ी धूप और गर्मी से लोग परेशान रहे।
CG Weather Update: इसी बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने नई भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने आज 13 जिलों में बारिश के आसार जताए हैं। वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन बारिश के आसार हैं।
CG Weather Update: बता दें कि इससे पहले बुधवार शाम को रायपुर, दुर्ग के अलावा राज्य के कई इलाकों में धूल भरी आंधी चली। सरगुजा संभाग के जिलों में घंटे भर बारिश हुई।
CG Weather Update: मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) और ट्रफ एक्टिव है। इस वजह से आंधी-बारिश की स्थिति बन रही है।
CG Weather Update: इससे बस्तर संभाग के जिलों में तापमान गिर सकता है। वहीं बुधवार को 41.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राजनांदगांव सबसे गर्म रहा। प्रदेश में अगले तीन दिन अधिकतम तापमान बढ़ेगा।
CG Weather Update: बुधवार को बिलासपुर का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी पांच दिनों में अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान है।