
रायपुर@पत्रिका। फर्स्ट लक्ष्मण जयदेव सत्पथी मेमोरियल इंटर क्लब अंडर 17 यूथ लीग फुटबॉल चैम्पियनशिप 2024 का फाइनल मैच मंगलवार को हुआ।

सप्रे शाला मैदान में यह फाइनल मैच शेरा क्रीड़ा समिति और बह्मवीद् एफए के बीच खेला गया।

इस मैच में शेरा क्रीड़ा समिति ने 3-0 से जीत दर्ज किया।

मैच में मुख्य अतिथि के रुप में धर्मराज रावनन भारतीय पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी और एआईएफएफ बी लाइसेंस कोच शामिल हुए।

यह मैच का आयोजन रायपुर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मुस्ताक अली प्रधान और उनके सहयोगियों के नेतृत्व में हुआ।