CG News : छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री व भारतीय जनता पार्टी से सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि खादी न केवल आत्मनिर्भरता और स्वदेशी आंदोलन की प्रतीक है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और ग्रामीण अर्थव्यवस्था (Rural Economy) की महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह न सिर्फ फैशन का एक अंग है, बल्कि लाखों ग्रामीण कारीगरों को रोजगार देने का भी एक मजबूत माध्यम है। उन्होंने रायपुर के ग्रॉस मेमोरियल मैदान पर स्वदेशी खादी महोत्सव (Swadeshi Khadi Mahotsav) का शुभारंभ किया।