8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Diwali 2024: त्योहारों की तैयारी में जुटे कुम्हार, दीपावली में घरों को रोशन करने चाक की रफ्तार हुई तेज, देखें तस्वीरें…

Diwali 2024: रायपुर में दीपावली व छठ आते ही मिट्टी कार्य से जुड़े कुम्हार समाज के लोग इन दिनों दीया बनाने में व्यस्त हो जाते हैं। दिवाली को लेकर दीया निर्माण कार्य चरम पर पहुंच चुका है।

3 min read
Google source verification
Diwali 2024

दीपावली करीब आते ही मार्केट में मिट्टी से निर्मित दीया व अन्य समान की दुकान सजने लगी है। मिट्टी से दीया बनाने का काम तेज हो चूका है।

Diwali 2024

दीपावली पर्व को लेकर लोगों में उत्साह नजर आने लगा है। रायपुर, भाठागांव, अमलेश्वर के कुम्हार मिट्टी के सामान तैयार करने में व्यस्त हैं।

Diwali 2024

पूजन के लिए लगने वाली मिट्टी के विभिन्न पात्र भी बना रहे है। इन दिनों सभी कुम्हार इसी काम में लगे हुए हैं। 

Diwali 2024

Diwali 2024

मिट्टी के दिये, कलश आदि बनाने में दिन रात एक किए हुए हैं।

Diwali 2024

कुम्हारों के हाथ जब चाक पर थिरकने लगते हैं, तो मिट्टी भी कई आकर्षक आकारों में दीपक, गणेश प्रतिमा, लक्ष्मी प्रतिमा से लेकर कई बेहतरीन सामान स्वरूप में आ जाती है।

Diwali 2024

 कुम्हारों ने मिट्टी का दीया बनाने का काम तेज किया है। कुम्हार परिवार इसमें हाथ बटा रहे हैं। रंग-रोगन के साथ ही पर्व का उत्साह देखा जा रहा है।

Diwali 2024

कुम्हारों के पसीने से आकार ले रहे दीपक दीपावली पर कई घरों को रोशन करने के लिए अभी से ही शहर और गांवों के हर कोने में मिट्टी से बनने और बिकने शुरू हो चुके हैं।

Diwali 2024

धनतेरस पर कच्चे मिट्टी के दीये, नरक चतुर्दशी पर आटे के दीये और लक्ष्मी पूजा पर मिट्टी के पके हुए नए दीये से दीप जलाने की परंपरा है। 

Diwali 2024

मिट्टी के तरह-तरह दीये, लक्ष्मी गणेश सरस्वती की मूर्ति, ग्वालिन बना रहे हैं।

दीपावली के लिए कुम्हारों ने तैयारियां शुरू कर दी है। वे दीये बनाने के साथ वे मां लक्ष्मी की आकर्षक रंग बिरंगी मूर्तियां भी बना रहे हैं।