17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sashastra Sainya Samaroh: सैन्य शक्ति प्रदर्शनी आज से शुरू, CM करेंगे शुभारंभ, एयरफोर्स एमआई-17 हेलीकॉप्टर की लैंडिंग

Sashastra Sainya Samaroh: साइंस कॉलेज पर दो दिवसीय 5 और 6 अक्टूबर को सैन्य शक्ति प्रदर्शनी का आयोजन है, जिसका सीएम विष्णुदेव साय शनिवार को शुभारंभ करेंगे।

2 min read
Google source verification
Sashastra Sainya Samaroh

छत्तीसगढ़ के रायपुर के आमानाका क्षेत्र के ऊपर शुक्रवार शाम काफी देर तक हेलीकॉप्टर को बहुत निकट से मंडराते देख राहगीर और आसपास के लोगों में कौतूहल बन गया। लोग जहां के तहां ठहरकर देखने लगे।

Sashastra Sainya Samaroh

साइंस कॉलेज पर दो दिवसीय 5 और 6 अक्टूबर को सैन्य शक्ति प्रदर्शनी का आयोजन है, जिसका सीएम विष्णुदेव साय शनिवार को शुभारंभ करेंगे। इससे पहले शुक्रवार को सेना के जवानों ने अभ्यास किया था।

Sashastra Sainya Samaroh

एयरफोर्स के एमआई-17 हेलीकॉप्टर की लैंडिंग, फायर जंपिंग, घुड़सवारी आदि का अभ्यास किया गया। टैंक सहित अन्य हथियारों को देखने के लिए लोग भी पहुंच गए।

Sashastra Sainya Samaroh

हेलीकॉप्टर लैंडिंग के समय शेड उड़ गया। इससे लैंडिंग रोक दिया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ शनिवार सुबह 9 बजे होगा।

Sashastra Sainya Samaroh

सैन्य शक्ति प्रदर्शनी में खुखरी डांस, डेयर डेविल मोटरसाइकिल शो, कॉम्बेट फ्री फॉल, हेलीकॉप्टर से रस्सी जंप, सैन्य छापेमारी, मिलिट्री बैंड कंसर्ट, घ़ुड़सवारी आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Sashastra Sainya Samaroh

कार्यक्रम स्थल पर आने-जाने के लिए प्रशासन ने निशुल्क बस सुविधा दी है। इसके लिए तेलीबांधा थाना चौक, पचपेड़ीनाका चौक, न्यू बस स्टैंड भाठागांव, पुराना बस स्टैंड और टाटीबंध चौक से साइंस कॉलेज मैदान के लिए सुबह 6.30 बजे से बस उपलब्ध रहेगी।

Sashastra Sainya Samaroh

बस निशुल्क रहेगा। शाम को साइंस कॉलेज से इन्हीं दिशाओं में जाने के लिए बस रहेगी।

Sashastra Sainya Samaroh

टी-90 भीष्म टैंक, बीएमपी- ढ्ढढ्ढ, पैदल सेना, लड़ाकू वाहन, स्ट्रेला 10 एम वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली, जेडयू 23 गन, आर्टिलरी की 105 एमएम लाइट फील्ड गन आदि शामिल रहेंगे।