
छत्तीसगढ़ के रायपुर के आमानाका क्षेत्र के ऊपर शुक्रवार शाम काफी देर तक हेलीकॉप्टर को बहुत निकट से मंडराते देख राहगीर और आसपास के लोगों में कौतूहल बन गया। लोग जहां के तहां ठहरकर देखने लगे।

साइंस कॉलेज पर दो दिवसीय 5 और 6 अक्टूबर को सैन्य शक्ति प्रदर्शनी का आयोजन है, जिसका सीएम विष्णुदेव साय शनिवार को शुभारंभ करेंगे। इससे पहले शुक्रवार को सेना के जवानों ने अभ्यास किया था।

एयरफोर्स के एमआई-17 हेलीकॉप्टर की लैंडिंग, फायर जंपिंग, घुड़सवारी आदि का अभ्यास किया गया। टैंक सहित अन्य हथियारों को देखने के लिए लोग भी पहुंच गए।

हेलीकॉप्टर लैंडिंग के समय शेड उड़ गया। इससे लैंडिंग रोक दिया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ शनिवार सुबह 9 बजे होगा।

सैन्य शक्ति प्रदर्शनी में खुखरी डांस, डेयर डेविल मोटरसाइकिल शो, कॉम्बेट फ्री फॉल, हेलीकॉप्टर से रस्सी जंप, सैन्य छापेमारी, मिलिट्री बैंड कंसर्ट, घ़ुड़सवारी आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।

कार्यक्रम स्थल पर आने-जाने के लिए प्रशासन ने निशुल्क बस सुविधा दी है। इसके लिए तेलीबांधा थाना चौक, पचपेड़ीनाका चौक, न्यू बस स्टैंड भाठागांव, पुराना बस स्टैंड और टाटीबंध चौक से साइंस कॉलेज मैदान के लिए सुबह 6.30 बजे से बस उपलब्ध रहेगी।

बस निशुल्क रहेगा। शाम को साइंस कॉलेज से इन्हीं दिशाओं में जाने के लिए बस रहेगी।

टी-90 भीष्म टैंक, बीएमपी- ढ्ढढ्ढ, पैदल सेना, लड़ाकू वाहन, स्ट्रेला 10 एम वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली, जेडयू 23 गन, आर्टिलरी की 105 एमएम लाइट फील्ड गन आदि शामिल रहेंगे।