Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

See photos:रायपुर में आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या, हादसों और हरियाली को खतरा

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur, the capital of Chhattisgarh) में इन दिनों आवारा पशुओं (stray animals) की संख्या बढ़ती जा रही है। आवारा पशुओं से न केवल सड़क हादसों का खतरा ( risk of road accidents) बढ़ जाता है बल्कि पार्क वगैरह की हरियाली (greenery) पर भी असर पड़ता है। आवारा पशु नए पौधे को नष्ट कर देते हैं। राजधानी के जीई रोड से सटे दीनदयाल ऑडिटोरियम के पास आवारा पशुओं को घूमते और हरियाली को चरते तस्वीरों में कैद किया गया। जिम्मेदारों को स्मार्ट शहर और सड़क की खूबसूरती को बचाने के लिए उचित कदम उठाने की जरूरत है ताकि शहर बेहतरीन नजर आए और हरियाली बढ़ती जाए। उम्मीद है कि जिम्मेदार लोगों की नजर इस पर पड़ेगी।

2 min read
Google source verification
रायपुर के जीई रोड से सटे दीनदयाल ऑडिटोरियम के पास हरियाली चरते आवारा पशु।

रायपुर के जीई रोड से सटे दीनदयाल ऑडिटोरियम के पास हरियाली चरते आवारा पशु।

रायपुर के जीई रोड से सटे दीनदयाल ऑडिटोरियम के पास हरियाली पर डाका डालते आवारा पशु।

रायपुर के जीई रोड से सटे दीनदयाल ऑडिटोरियम के पास हरियाली पर डाका डालते आवारा पशु।

रायपुर के जीई रोड से सटे दीनदयाल ऑडिटोरियम के पास हरियाली चरते आवारा पशु।

रायपुर के जीई रोड से सटे दीनदयाल ऑडिटोरियम के पास हरियाली चरते आवारा पशु।

राजधानी के जीई रोड से सटे दीनदयाल ऑडिटोरियम के पास आवारा पशु।

राजधानी के जीई रोड से सटे दीनदयाल ऑडिटोरियम के पास आवारा पशु।