28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Tourism; इको टूरिज्म के रूप में विकसित होगा सिद्धखोल जलप्रपात, देखें तस्वीरें

CG Tourism: बलौदाबाजार से करीब 40 किमी की दूरी पर स्थित प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण सिद्धखोल जलप्रपात को इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने पहल की गई है

2 min read
Google source verification
CG Tourism; इको टूरिज्म के रूप में विकसित होगा सिद्धखोल जलप्रपात, देखें तस्वीरें

बलौदाबाजार से करीब 40 किमी की दूरी पर स्थित प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण सिद्धखोल जलप्रपात को इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने पहल की गई है।

CG Tourism; इको टूरिज्म के रूप में विकसित होगा सिद्धखोल जलप्रपात, देखें तस्वीरें

नमण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील ने सौंदर्य से भरपूर इस जलप्रपात का निरीक्षण कर परिक्षेत्र अधिकारी सोनाखान को कार्य योजना बनाने के लिए निर्देशित किया है।

CG Tourism; इको टूरिज्म के रूप में विकसित होगा सिद्धखोल जलप्रपात, देखें तस्वीरें

वनमंडल अधिकारी बताया कि सिद्धखोल जलप्रपात में पर्यटकों की सुरक्षा , सुविधाएं विकसित करने वन विभाग एवं वन प्रबंधन समिति कुकरिकोना द्वारा नए नए प्रयास किए जा रहे है।

CG Tourism; इको टूरिज्म के रूप में विकसित होगा सिद्धखोल जलप्रपात, देखें तस्वीरें

पर्यटक सिद्धखोल जलप्रपात में प्लास्टिक बोतल लेकर पहुंचेंगे तब जांच नाके पर उनसे निर्धारित शुल्क लेकर एक स्टीकर प्लास्टिक पॉलीथिन में लगाकर दिया जाएगा।

CG Tourism; इको टूरिज्म के रूप में विकसित होगा सिद्धखोल जलप्रपात, देखें तस्वीरें

सिद्धखोल जलप्रपात को संचालन के लिए कुकरीकोना समिति को जोड़ा गया है जिससे कि वहां के बेरोजगार युवाओं और ग्रामीणों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके साथ ही वन क्षेत्र की सुरक्षा के साथ-साथ इको पर्यटन के आधार पर जलप्रपात का संचालन हो सके I

CG Tourism; इको टूरिज्म के रूप में विकसित होगा सिद्धखोल जलप्रपात, देखें तस्वीरें

अधिकारी सोनाखान सुनीत साहू द्वारा कुकरीकोना समिति के सदस्यों के साथ मिलकर सिद्धखोल जलप्रपात में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के लिए नई शुरुआत की गई है।