
ग्रामीण महिलाओं में नैनी बाई सुशीलाबाई, कमलाबाई, रेखा देवी, शांताबाई, मोहन लाल रेगर ने बताया ना तो पंचायत में शौचालय बनवाए, नहीं बने शौचालय की मरम्मत करवाई, ऐसे में शनिवार दोपहर में महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और महिलाओं ने दोपहर तपती धूप में गंदगी में खड़े रहकर पंचायत के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।

केलवा. क्षेत्र की रेगर बस्ती में शौचालय की समस्या को लेकर दर्जनों महिलाओं ने शनिवार को एक-साथ किचड़ में जाकर पंचायत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की।महिलाओं ने बताया कि पंचायत को कई बार खंडहर शौचालय की मरम्मत को लेकर लिखित में शिकायत दी, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

शनिवार दोपहर में महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और महिलाओं ने दोपहर तपती धूप में गंदगी में खड़े रहकर पंचायत के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया