10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुलगती गर्मी से बेहाल हुए, पारा 42 डिग्री

-इस गर्मी में लोगों का बाहर निकलना मुश्किल-बढ़ती गर्मी के साथ-साथ उमस ने भी दिया जोर

2 min read
Google source verification
rajsamand news

बाहर निकलना तो सर ढक करकोई किसी जरूरी काम से अगर बाह निकलता है तो वह सर्वप्रथम सर ढक कर ही बाहर निकलता है। ज्यादातर बाइक, स्कूटी व अन्य खुले साधनों में स्टॉल, रूमाल व अन्य सुती कपड़ों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

rajsamand news

बाहर निकलना तो सर ढक करकोई किसी जरूरी काम से अगर बाह निकलता है तो वह सर्वप्रथम सर ढक कर ही बाहर निकलता है। ज्यादातर बाइक, स्कूटी व अन्य खुले साधनों में स्टॉल, रूमाल व अन्य सुती कपड़ों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

rajsamand news

बाहर निकलना तो सर ढक करकोई किसी जरूरी काम से अगर बाह निकलता है तो वह सर्वप्रथम सर ढक कर ही बाहर निकलता है। ज्यादातर बाइक, स्कूटी व अन्य खुले साधनों में स्टॉल, रूमाल व अन्य सुती कपड़ों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

rajsamand news

बाजारों में दिखाई दिया प्रभावगर्मी के इस बढ़ते प्रताप में शहरों के बड़े बाजारों में काफी असर दिखाई दिया। तपिस में लोग अपने घर से बाहर नहीं निकलने से इसका सीधा असर दूकानदारों के खरीदारी को लेकर पढ़ रहा है। दिन के समय में तग गलियों में भी बहुमुश्किल को दिखाई देता है। इससे खरीदारी काफी कम हो रही है।