रतलाम. दीपोत्सव के बाद देवालयों में अन्नकूट का दौर शुरू।
रतलाम. दीपोत्सव के चौथे दिन पड़वी के साथ देवालयों में छप्पन भोग शुरू हुए। विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठनो द्वारा मंदिरों में भगवान को अनेक प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर महाआरती के साथ प्रसादी वितरण किया गया। सभी देवालयो में हर दिन अनेक प्रकार के व्यंजनों की महक बिखरेगी। शुरुआत में माणक चौक स्थित बड़ा गोपाल जी का मंदिर और बड़ा हनुमान जी का मंदिर से अन्नकूट की शुरुआत हुई। अभीतक सैलाना रोड स्थित राम मंदिर विष्णु मंदिर और पैलेस रोड स्थित चिंताहरण गणेश मंदिर पर अन्नकूट की धूम रही। श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़