रतलाम. प्रशासन और नगर निगम की टीम द्वारा शासकीय भूमि पर किया अतिक्रमण हटाया।
रतलाम. शहर के उकाला रोड स्थित शासकीय शनि मंदिर की खाली पड़ी भूमि पर लोगो द्वारा तबेले के रूप में उपयोग किया जा रहा था, जिन्हें कुछ दिन पहले सूचना दी गयी थी की यह शासकीय भूमि हे आपका तबेला हटा लें, जिन लोगो ने अतिक्रमण किया था उन्होंने आज तक नहीं हटाया और इसी तरह शहर से 5 किलोमीटर दूर शासकीय भूमि पर टांक समाज के युवक द्वारा ढाबा संचालित किया जा रहा था, जिसमे अवैध शराब की बिक्री भी की जा रही थी वहां जहाँ 10 से 12 लोग शराब का सेवन करते पकड़े गए।पूरे ढाबे का सामान जप्त किया और ढाबे व तबेले पर चली जे स