रतलाम. माफिया पर कार्रवाई के नाम पर जेएमडी पैलेस पर चला निगम का पंजा।
- मैरिज गार्डन में एमओएस से हटकर किए गए निर्माण को गिराया, दोपहर से शाम ढ़लने तक चलती रही कार्रवाई रतलाम. जिले में माफिया के नाम पर कार्रवाई की बात कहने वाले पुलिस, प्रशासन व नगर निगम का अमला पहले ही दिन शहर के सबसे बडे़ मैरिज गार्डन पर कार्रवाई के लिए पहुंचा। टीम का कहना था कि यहां पर नियमों के विपरीत एमओएस का पालन नहीं करते हुए निर्माण किया गया है। दोपहर में जेसीबी लेकर पहुंचा अमला यहां शाम ढ़लने तक कार्रवाई करता रहा। जेएमडी पर कार्रवाई की शुरुआत के पीछे कारण मालिक प्रवीण सोनी का जीतू सोनी और