रतलाम. सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर वेस्टर्न रेलवे द्वारा जी एम ए के गुप्ता के आतिथ्य और रतलाम डी आर एम आर एन सुनकर की अध्यक्षता में रेलवे स्कूल से पैदल मार्च के पूर्व स्कूली बालिकाओं से जी एम ने की चर्चा। चर्चा के बाद निकला पैदल मार्च जो प्लेटफॉर्म 4 के परिसर में पहुची जहाँ सरदार वल्लभ भाई पटेल की लोहे की बनी प्रतिमा का जी एम द्वारा अनावरण किया गया।तत्पश्चात आर पी एफ़ द्वारा मार्चपास्ट कर यूनिटी फॉर रन को जी एम द्वारा हरी झंडी दिखा रवाना किया जिसका समापन डी आर एम कार्यालय पर हुआ।