रतलाम. मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर मलखंभ पर प्रदर्शन।
रतलाम. मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के प्रभारी मंत्री के समक्ष युवा, बालिका, बालक करीब पंद्रह बच्चो ने अपने मलखंभ के आयोजन से मंत्री सहित कई नेताओ को देखने पर मजबूर कर दिया। स्थापना दिवस के इस आयोजन में स्कूली बच्ची द्वारा नृत्य प्रस्तुत किये वहीं जवाहर व्यायाम शाला के युवा और बच्चो द्वारा मलखंभ की प्रस्तुति दी। बच्चो ने मलखंभ पर कई करतब दिखाए। बिना सहारे के खंभ पर चढ़ना बड़ा कठिन कार्य हे। पर ये युवा और बच्चे इसे खेल कूद का साधन समझने लगे और इतनी फुर्ती तो देखते ही बनती है। डी आर पी