रतलाम. हनुमान ताल पर दो दिवसीय केनोपोल स्पर्धा आयोजित हुई।
रतलाम. दो दिवसीय ११वीं राज्य स्तरीय मैराथन स्पर्धा के प्रथम दिन हुए २० किमी में नौकायान और केनोपोलो स्पर्धा के अन्तर्गत दस मैच खेले गए, मध्यप्रदेश कयाकिंग व कैनोइंग संघ के नेतृत्व में रतलाम जिला कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ द्वारा दो दिवसीय ११वीं राज्य स्तरीय मैराथन स्पर्धा का शुभारंभ सोमवार को हनुमान ताल पर आयोजित हुई, मंगलवार को महिलाओं के सभी फायनल हनुमान ताल पर हुए। हनुमान ताल की पाल-पाल दर्शक के रूप में स्पर्धा देखने के लिए लोग जमे रहे। इस नौकायान स्पर्धा में मध्यप्रदेश की दस टीमों ने हिस्सा लिय