रतलाम. सीवरेज लाईन और पेयजल पाईप लाईन दोनों का कार्य एक साथ चल रहा, जिससे न्यूरोड के रहवासी परेशान जगह- जगह से पाईप लाईन इस तरह से तोड़ी हे की जिससे सभी को पिने के पानी की किल्लत हो गयी सुबह होते ही रोड पर खड़े हो पानी भरना पड़ रहा है। कोई टूटे नल में पाईप लगा पानी भर रहा है तो कोई पाईप लाईन सुधरवाने में लगा है। नगर निगम का पेयजल विभाग इस और ध्यान ही नहीं दे रहा। करीब 15 दिन हो गए न्यूरोड पर पेयजल की समस्या चलते सीवरेज के ठेकेदार और कर्मचारी से चर्चा करो तो कहते हे हम सुधारेंगे पर वे भी आगे कार्य ज