24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम. शहर में छाये सुबह कोहरे की धूंध से गुजरते वाहन चालक राहगिर।

रतलाम। अब कड़़ाके की सर्दी के लिए तैयार हो जाए, क्योंकि गत दिनों से बने पश्चिम विक्षोभ के कारण आसमान में बादल छाने के साथ ही मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं बारिश भी बनी रही। इस कारण दो-तीन दिन में सुबह-सुबह छा रहा कोहरा भी छट जाएगा, नमी कम होते तापमान में गिरावट आना शुरू होगी। शनिवार सुबह शहर में घना कोहरा छाया रहा, जिसके चलते वाहन चालक राहगिरों को गाडिय़ों की लाइटें चालू कर सफर करना पड़ रहा है। लोग सुबह और देर शाम से ऊनी वस्त्रों में लिपटे नजर आए। दिन के तापमान में ३.५ डिग्री और रात का पारा १ डिग्री

2 min read
Google source verification
patrika

80 फिट रोड पर स्कूल जाती बालिका।

patrika

सैलाना ओवर ब्रिज नीचे से कोहरे के बीच से जाति ट्रेन।

patrika

सैलाना ओवर ब्रिज कोहरे के बीच से गाड़ियों की हेडलाइट चालू कर निकलते राहगीर।

patrika

कोहरे के बीच शीतलहर मैं हाथ बांध और जेब में हाथ छुपा जाति युवतीया।

patrika

कोहरे और हरियाली के बीच से गुजरती ट्रेन।

patrika

खेतों के बीच लगे टावर भी कोहरे मैं धुंधले दिखाई देने लगे।

patrika

कोहरे के बीच सर्द हवा ने दिन में ही जलवा दिए अलाव।