2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजमाएं ये छोटे-छोटे उपाय, घर में चार चांद लग जाएंगे

घर में खाली दीवारों पर यदि आप क्रिएटिविटी को दिखाना चाहती हैं तो वॉल ऑर्गेनाइजर्स की मदद ले सकती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Jan 30, 2018

home decoration tips in hindi

घर में खाली दीवारों पर यदि आप क्रिएटिविटी को दिखाना चाहती हैं तो वॉल ऑर्गेनाइजर्स की मदद ले सकती हैं। ये आपकी दीवारों को चार चांद लगाने का काम करते हैं। वॉल डेकोर में वॉल बॉक्स आपकी मदद कर सकते हैं। सिक्स रैक या नाइन रैक के बॉक्स दीवार पर काफी अच्छे दिखते हैं। ये अलग-अलग आकार और रंग के मिल जाएंगे। आप अपनी दीवार की लंबाई या चौड़ाई के मुताबिकइनका चयन कर सकती हैं। इनके अलग-अलग कम्पार्टमेंट में आप अलग-अलग वॉल एसेसरीज, फ्लॉवर वास, इंडोर प्लांट, फैमिली फोटो, क्लॉक आदि रखकर अपनी दीवार को शानदार लुक दे सकती हैं।

home decoration tips in hindi

यदि दीवार पर ज्यादा जगह नहीं है तो आप यहां पर वॉल पॉकेट या वॉल फाइल भी लगा सकती हैं। इनमें बुक्स, न्यूज पेपर और मैगजीन भी रखी जा सकती हैं। आप जरूरत के अनुसार या तो हैंगिंग ऑर्गेनाइजर चुन सकती हैं या फिर एडजस्टेबल ओवरडोर ऑर्गेनाइजर आपकी मदद कर सकते हैं। आप इन्हें ऑनलाइन ऑर्डर करके भी मंगवा सकती हैं।