22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा के छात्रसंघ उद्घाटन में जमकर हुआ बवाल, कार्यक्रम में रखा गया था अश्लील डांस

संत कबीर नगर के एचआर पीजी कॉलेज में सपा के छात्रसंघ उद्घाटन में हुवा बवाल, जमकर चलीं कुर्सियां।

2 min read
Google source verification
Ruckus Sant Kabir Nagar

एचआर पीजी कॉलेज में सोमवार को समाजवादी पार्टी के छात्रसंघ अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की तरफ से छात्र संघ उद्घाटन का आयोजन किया गया था। इस दौरान पूरा मंच समाजवादी पार्टी के नेताओं के होर्डिंग्स से पटा हुआ था।

Ruckus Sant Kabir Nagar

साथ ही मंच के बगल में रंगारंग कार्यक्रम का भी एक मंच बनाया गया था, जिस पर महिला डांसर का अश्लील डांस हो रहा था। इसका एक छात्र सूर्या त्रिपाठी विरोध कर रहा था। इसको लेकर समाजवादी पार्टी गुट के छात्रों और विरोध कर कर रहे छात्र में जमकर झड़प और मारपीट हुई।

Ruckus Sant Kabir Nagar

इसके चलते पूरे कॉलेज कैंपस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं उद्घाटन कार्यक्रम में सपा के पूर्व सांसद भालचंद्र यादव कार्यक्रम मुख्य अतिथि थे।

Ruckus Sant Kabir Nagar

पूर्व सांसद भालचंद यादव के पहुंचने के बाद अश्लील डांस कर रहे कलाकारों को मंच से हटा दिया गया। बवाल खत्म नहीं हुआ बल्कि आयोजन समाप्त होने के बाद कुछ अज्ञात लोगों ने कार्यक्रम स्थल पर रखे गमले और कुर्सियां तोड़ दीं।

Ruckus Sant Kabir Nagar

इस पूरे तमाशे पर HRPG कॉलेज प्रशासन पूरी तरह खामोश रहा। यहां तक की कॉलेज प्रशासन के लोग मीडिया के कैमरे को भी बंद कराना चा रहे थे। HRPG कॉलेज के प्राचार्य अजय कुमार पांडेय ने पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई और मामले को शांत कराया। पर इसके बाद भी कॉलेज कैंपस के अंदर छात्रों के अलग-अलग गुट इकट्ठा होने लगे थे। फिलहाल कॉलेज कैंपस के अंदर सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए कॉलेज कैंपस में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है।