12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक ऐसा वैज्ञानिक जिसने सालों पहले ही कर दी थी इन चीज़ों के बारे में भविष्यवाणी

19 वीं शताब्दी के महान आविष्कारों में निकोला टेस्ला एक महान आविष्कारक थे।

3 min read
Google source verification

image

Ravi Gupta

Jan 19, 2018

Prediction

नई दिल्ली। 19 वीं शताब्दी के महान आविष्कारों में निकोला टेस्ला एक महान आविष्कारक थे। थॉमस एडिसन उनके बॉस थे हालांकि उन्हें कभी भी अपने बॉस जितना प्रसिद्ध नहीं हुए। बिजली की खपत को विकसित करने में क्रोएशियाई इंजीनियर निकोला टेस्ला का बड़ा योगदान था लेकिन आज भी फादर ऑफ इलेक्ट्रिसिटी थॉमस एडिसन को ही माना जाता है। सिर्फ बिजली ही नहीं बल्कि कई अन्य टेक्रॉलॉजी के बारे में भी भविष्यवाणी की थी जो कि बाद में सच साबित हुई। तो आइए देखते है वो कौन-कौन सी चीज़ें है जिनके बारे में टेस्ला ने पहले ही बता दिया था।  

Prediction

वाई-फाईइसमें सबसे पहला नाम आता है वाई-फाई का। जी, हां टेस्ला ने इस बात की संभावना जताई थी कि पूरी दुनिया में एक दिन टेलिफोन सिग्नल, दस्तावेज, संगीत की फाइलें और वीडियो भेजने के लिए वायरलेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा और आज वाई-फाई के जरिए ऐसा करना संभव है। हालांकि टेस्ला ने इसका आविष्कार नहीं कर पाए थे लेकिन हैरान कर देने वाली बात तो ये है उनकी ये भविष्यवाणी साल 1990 में वल्र्ड वाइड वेब के आविष्कार के साथ सच साबित हुई।  

Prediction

मोबाइल फोऩउनकी दूसरी भविष्यवाणी थी मोबाइल फोन के बारे में। टेस्ला ने पॉकेट टेक्रॉलॉजी जैसी किसी आईडिया के बारे में आज से करीब सौ साल पहले बताया था और आज यहीं पॉकेट टेक्रॉलॉजी मोबाइल फोऩ के रूप में जाना जाता है।  

Prediction

ड्रोनसाल 1898 में टेस्ला ने बिना तार वाले और रिमोट से नियंत्रित होने वाले "ऑटोमेशन" का प्रदर्शन किया था और आज हम इसे ही रिमोट से चलने वाली टॉय शिप या ड्रोन कहते हैं।  

Prediction

कमर्शियल हाई-स्पीड एयरक्राफ्टटेस्ला ने इस बात की भी कल्पना की थी कि दुनियाभर में ऐसे एयरक्राफ्ट्स होंगे जो कि काफी तेज़ गति से चलेंगे और दो देशों के कमर्शियल यात्रा करेंगे। उसने ये भी कहा था कि वायरलेस पावर का इस्तेमाल इसमें ईंधनों के रूप में किया जाएगा। गति को लेकर किया जाने वाला टेस्ला की ये भविष्यवाणी ऐ बार फिर से सच साबित हुई।  

Prediction

महिला सशक्तिकरणसाल 1926 में कॉलियर्स के साथ उनके एक इंटरव्यू को टेस्ला ने वेन वुमेन इज़ बॉस का शीर्षक दिया था। इससे इस बात का पता बड़ी ही आसानी से चल जाता है कि टेस्ला उस वक्त भी महिलाओं के लिए क्या सोचते थे