18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अमित शाह शिवपुरी में : राजमाता सिंधिया के नाम पर सिंधिया को हराने की मांग की अमित शाह ने, मंच पर बैठी थी यशोधरा राजे

अमित शाह शिवपुरी में : राजमाता सिंधिया के नाम पर सिंधिया को हराने की मांग की अमित शाह ने, मंच पर बैठी थी यशोधरा राजे

amit shah in shivpuri

अमित शाह और सीएम को दिखाए काले गुब्बारेसर्वजन युवा शक्ति मोर्चा के युवाओं ने एससीएसटी एक्ट के विरोध में अमित शाह को काले झंडे दिखाने के लिए हवाई पट्टी पहुंचे, परंतु पुलिस ने अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह चौहान के आने से पहले ही पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। कुछ देर बाद जब शिवराज सिंह चौहान व अमित शाह का हेलीकॉप्टर जैसे ही शिवपुरी पहुंचा तो सर्वजन युवा शक्ति मोर्चा के एक अन्य ग्रुप ने हवा में काले गुब्बारे छोड़ कर अपना विरोध दर्ज कराया। पुलिस ने जिन लोगो ंको गिरफ्तार किया उनमें बृजेश तोमर, नीरज तोमर, प्रदीप तोमर, संदीप सिंह राजपूत, लोकेन्द्र सिंह परमार, उपेन्द्र सिंह, शुभम पुण्ढीर, अंकित, सर्तनु, अंकित रघुवंशी, केशव शर्मा, धर्मेन्द्र गौड़, लोकेश ओझा, वैभव श्रीवास्तव, दिलीप शर्मा, धर्मेन्द्र ओझा, राजवर्धन सिंह, आशीष शर्मा, बृजेश खेमरिया, सुनील कुमार, मस्तराम आदि शामिल हैं।

amit shah in shivpuri

…और सब्जी के ठेले को बनाया भाजपा की दुकानभाजपा कार्यकर्ताओं की स्थिती यह थी कि उन्होंने अमित शाह के आने जाने के रास्ते को भाजपा मय बनाने के लिए ऐसी कोई जगह नहीं छोड़ी जहां सडक़ किनारे भाजपा के झंडे नजर न आएं। इसी क्रम में सडक़ किनारे खड़े एक सब्जी के ठेले के चारों कोनों पर भी भाजपा के झंडे लगा दिए गए।

amit shah in gwalior

शहर के कई रास्तों को किया बंदअमित शाह जब शहर में रहें उस समय किसी भी तरह की परेशानी ट्रैफिक को लेकर न आए, इसके लिए पुलिस ने हवाई पट्टी के पास, लुधावली पहुंच मार्ग, गुना वायपास, एबी रोड़, गुरूद्वारा, हनुमान पुल, झांसी तिराहा आदि स्थानों पर वैरीकेट्स लगा कर रास्ते पर आवगमन बंद कर दिया। यह आवागमन अमित शाह के आने से आधा घंटा पहले और जाने से आधा घंटे पहले बंद किया गया। इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।