13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल में नहीं मिले छात्र तो डीएम ने चार शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज करने का दिया आदेश

सिद्धार्थनगर में स्कूल में छात्रों के न मिलने पर चार शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश, हिरासत में लिया गया शिक्षामित्र।

2 min read
Google source verification
FIR on 4 Teachers in Siddharthnagar

सिद्धार्थनगर. यूपी के सिद्धार्थनगर में स्कूल में बच्चों के न मिलने पर वहां के डीएम ने चार शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। इतना ही नहीं मामले में पुलिस ने एक शिक्षामित्र को हिरासत में भी ले लिया है।

FIR on 4 Teachers in Siddharthnagar

दौरे पर निकले डीएम कुणाल सिल्कू ने मिठवल ब्लॉक के लमही गांव के प्राथमिक विद्यालय पर पहुंच कर वहां का जो नजारा देखा उसे देख कर दंग रह गए। स्कूल से शिक्षक व बच्चे नदारद रहे।

FIR on 4 Teachers in Siddharthnagar

शिक्षामित्र अभिलेख नहीं दिखा सका। नाराज डीएम ने बांसी कोतवाल से केस दर्ज कर कार्रवाई को कहा। डीएम का आदेश मिलते ही शिक्षामित्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है हालांकि अभी कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है।

FIR on 4 Teachers in Siddharthnagar

मंगलवार दोपहर बाद अचानक डीएम की कार प्राथमिक विद्यालय पर रुक गई। वह उतर स्कूल में पहुंचे तो एक भी बच्चा नहीं मिला। हाजिरी रजिस्टर को देखा। इसके बाद शिक्षकों के हाजिरी रजिस्टर पर नजर डाली तो पता चला कि सहायक अध्यापिका श्वेता दुबे के हस्ताक्षर हैं लेकिन वह मौजूद नहीं हैं।

FIR on 4 Teachers in Siddharthnagar

पूछताछ में डीएम को जानकारी हुई कि श्वेता दुबे का हस्ताक्षर उनके पति ने बनाया है वह स्कूल आई ही नहीं थीं। डीएम ने शिक्षामित्र प्रेमलता व कनक श्रीवास्तव के खिलाफ भी लापरवाही बरतने का मामला पकड़ा।