
सीकर। कुम्हार कुमावत समाज का सामूहिक विवाह समारोह युवक-युवती परिचय सम्मेलन स्थानीय श्री कुमावत हाथी टीबा बगीची सीकर में संपन्न हुआ

जिसमे करीब 500 अविवाहित युवक युवतीयों ने भाग लिया तथा अपना परिचय दीया।

समिति के अध्यक्ष चतुर्भुज तुनवाल ने बताया कि उपस्थित विवाह योग्य लड़के लड़कियों में से 198 जनों ने सामूहिक विवाह हेतु रजिस्ट्रेशन करवाएं है।

जिनका आपस में परिचय करवाया गया तथा 19 अप्रेल 2019 को इनमे से सफल जोड़ो का विवाह कराया जाएगा।