19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTO : सीकर रेलवे स्टेशन को बेहद हाइटेक बनाने में जुटे एक हजार श्रमिक, जानिए क्या-क्या होगा खास

सीकर का रेलवे स्टेशन हाइटेक बन रहा है। प्लेटफार्म पर 26 कोच की ट्रेन खड़ी हो सकेगी।

3 min read
Google source verification
Sikar Junction

सीकर. देर से ही सहीं, लेकिन सीकर का रेलवे स्टेशन हाइटेक बन रहा है। स्टेशन के तीनों प्लेटफार्म अगले माह तक ब्रॉडगेज के अनुसार तैयार हो जाएंगे। साथ ही वहां बने पुल को भी बाहर आरएमएस के पास उतारने की योजना है। स्टेशन पर इस कार्य के लिए वर्तमान में करीब एक हजार मजदूर कार्य कर रहे हैं। दिन के साथ रात में भी कार्य किया जा रहा है। वहीं इलेक्ट्रोनिक इंटरलोकिंग का कार्य पूरा हो गया है।

Sikar Junction

रेलवे स्टेशन पर अभी तक ब्रॉडगेज की ट्रेन तीन नंबर प्लेटफार्म से ही चलाई जा रही थी। बुधवार को पहली बार दिल्ली जाने वाली ट्रेन को ट्रायल के रूप में पहली बार दो नंबर प्लेटफार्म पर लाया गया। यहां ट्रायल सफल रही। सीकर-चूरू ट्रेक के क्रॉस का भी रेलवे पुलिया के पास पड़ा अधुरा काम पूरा कर दिया गया है। वहां पर पटरियों के जोइंट मिला दिए गए हैं। ऐसे में इलेक्ट्रोनिक इंटरलोकिंग का कार्य पूरा होने के बाद किसी भी प्लेटफार्म पर ब्रॉडगेज की ट्रेन को चलाया जा सकता है।

Sikar Junction

इलेक्ट्रोनिक इंटरलोकिंग सिस्टम को रेलवे के अधिकारी फेल सेफ सिस्टम मानते हैं। इसमें पटरी और सिगनल डाटा लोगर से जुड़ा रहता है। इसका नियंत्रण इलेक्ट्रोनिक पैनल से होता है। पैनल का निर्माण पूरा हो गया है। पटरी में किसी भी तरह की खराबी या दूसरी ट्रेन आने पर पैनल अलार्म से संकेत देता है। साथ ही एक गाड़ी के पटरी पर होने पर दूसरी गाड़ी को सिगनल नहीं दिया जा सकता। इस कार्य के लिए सर्विस बिल्डिंग का कार्य भी पूरा हो गया है।

Sikar Junction

सीकर के रेलवे स्टेशन पर बनने वाले प्लेटफार्म पर 26 कोच की ट्रेन खड़ी हो सकेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में अधिकतम 26 कोच की गाड़ी है। एक कोच की लम्बाई औसतन 22 मीटर मानी जाती है। प्लेटफार्म के निर्माण के लिए मीटरगेज के प्लेटफार्म को हटा दिया गया है। ब्रॉडगेज के लिए प्लेटफार्म की ऊंचाई भी बढ़ाई जाएगी। हालांकि प्लेटफार्म के हेरिजेट लुक के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।

Sikar Junction

ब्रॉडगेज के काम के साथ रेलवे स्टेशन क्षेत्र की चार दीवारी को भी मजबूत कर रहा है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन में आने के लिए नवलगढ़ पुलिया के पास से भी रास्ता रखा जाएगा। सूत्रों का कहना है कि इससे कल्याण सर्किल पर होने वाले जाम से निजात मिल सकेगी। हालांकि मुख्य रास्ता कल्याण सर्किल के पास से ही होगा। वहां पर स्वागत गेट बनाए जाने की योजना है।

Sikar Junction

इलेक्ट्रोनिक इंटरलोकिंग का कार्य पूरा हो गया है। इसकी टेस्टिंग चल रही है। बुधवार को पहली बार दिल्ली जाने वाली गाड़ी को टेस्टिंग के लिए दो नंबर प्लेटफार्म पर लाया गया। अगले माह तक प्लेटफार्म का कार्य पूरा हो जाएगा। इसके लिए दिन के साथ रात में भी कार्य जारी है। -हनुमान प्रसाद दानोदिया, स्टेशन अधीक्षक, सीकर


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़