12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भैंसों को कत्लखाने भेजने की थी तैयारी, गौ रक्षा दल की सजगता से बची जान

Cattle Smuggling News : भैंसों को रीको क्षेत्र के गोचर में बबूलों की ओट में एकत्र कर एमपी के कत्लखाने भेजने की तैयारी थी। इस बीच गौ रक्षा दल की टीम को इसकी भनक लग गई। जानकारी मिलते ही युवा पहुंचे और मवेशियों को वहां से छुड़वाया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। यहां से एक व्यक्ति को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गई।

2 min read
Google source verification
cattle_smuggling.jpg

Cattle Smuggling News : सिरोही से मवेशी तस्करी का मामला सामने आया है। भैंसों को रीको क्षेत्र के गोचर में बबूलों की ओट में एकत्र कर एमपी के कत्लखाने भेजने की तैयारी थी। इस बीच गौ रक्षा दल की टीम को इसकी भनक लग गई। जानकारी मिलते ही युवा पहुंचे और मवेशियों को वहां से छुड़वाया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। यहां से एक व्यक्ति को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गई।

cattle_smuggling_rajasthan_news.jpg

जानकारी के अनुसार रीको क्षेत्र में अलवर क्षेत्र के कुछ लोग नर भैंसों को एकत्र कर रहे थे। उन्होंने इनको गोचर में बांध रखा था।

cattle_smuggling_news.jpg

सूचना मिलते ही गौ रक्षक दल और पुलिस मौके पर पहुंची।

cattle_smuggling_in_rajasthan.jpg

बबूल की झाड़ियों से भैंसों को बाहर निकाल, मेघवाल समाज के श्मशान घाट के पास बनी टंकी ले गए। वहां टीम की ओर से चारे व पानी की व्यवस्था की गई। इस बीच पशु चिकित्सक सुनील जानी ने पहुंच कर उपचार किया।

cattle_smuggling_case.jpg

इधर, पुलिस वहां से अलवर खेरतल निवासी धीरा पुत्र रुपा वनजारा को पूछताछ के लिए थाने ले गई। धीरा ने पुलिस को बताया कि उसने निमतलाई समेत गांवों में घूम - घूम कर पशुपालकों से इनकी खरीद की है।