
ऑफिस : सभापति, नगरपरिषद सिरोही बिटिया का नाम : विधि राठौड़ पिता का नाम: धनपतसिंह राठौड़ पिता जी को विकास कार्य स्वीकृति की फाइलों को देखकर हस्ताक्षर करने होते हैं। वाकई काम जिम्मेदारी और मेहनत का है। कुर्सी पर बैठकर खुशी हुई।

ऑफिस : स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, पिण्डवाड़ा बिटिया का नाम : गीता चंदेरा पिता का नाम : ओम प्रकाश चंदेरा, शाखा प्रबंधक आज मैंने पापा की सीट पर बैठकर ग्राहकों को दी जाने वाली बैंकिंग सुविधाओं को जाना। कुछ नया सीखने पर मुझे बुहत अच्छा लगा।

ऑफिस : प्रिंटर्स एण्ड फोटो स्टेट, सरूपगंज बिटिया का नाम : ओजस्वी पिता का नाम : अमृतलाल प्रजापत आज मैंने पापा की सीट पर बैठकर ग्राहकों को दिखाए जाने वाले सैम्पल प्रिंट के बारे में जाना। प्रोफेशनल प्रिंटिंग व डिजाइन बनाने का तरीका सीखा। नई जानकारी पाकर अच्छा लगा।

ऑफिस : व्यवसायी, माउंट आबू बिटिया का नाम : नियति गर्ग पिता का नाम: आकाश गर्ग पापा के कम्प्यूटर टे्रनिंग इंस्टीट्यूट पर दिन भर काम किया। प्रशिक्षण के तरीके को समझा। लेखा-जोखा भी देखा।