12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बिटिया @ WORK : पिता का काम समझकर बढ़ा पुत्रियों का आत्म- विश्वास

सिरोही. बेटियों का पैरेंट्स के ऑफिस जाना खास अनुभूति रही। उन्होंने पिता के काम को समझा, वहीं कार्यस्थल पर होने वाली चुनौतियों को भी जाना उनके लिए अच्छा अनुभव रहा, जिम्मेदारी संभाल कर उनके चेहरे पर चमक आ गई ...

2 min read
Google source verification
sirohi

ऑफिस : सभापति, नगरपरिषद सिरोही बिटिया का नाम : विधि राठौड़ पिता का नाम: धनपतसिंह राठौड़ पिता जी को विकास कार्य स्वीकृति की फाइलों को देखकर हस्ताक्षर करने होते हैं। वाकई काम जिम्मेदारी और मेहनत का है। कुर्सी पर बैठकर खुशी हुई।

sirohi

ऑफिस : स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, पिण्डवाड़ा बिटिया का नाम : गीता चंदेरा पिता का नाम : ओम प्रकाश चंदेरा, शाखा प्रबंधक आज मैंने पापा की सीट पर बैठकर ग्राहकों को दी जाने वाली बैंकिंग सुविधाओं को जाना। कुछ नया सीखने पर मुझे बुहत अच्छा लगा।

sirohi

ऑफिस : प्रिंटर्स एण्ड फोटो स्टेट, सरूपगंज बिटिया का नाम : ओजस्वी पिता का नाम : अमृतलाल प्रजापत आज मैंने पापा की सीट पर बैठकर ग्राहकों को दिखाए जाने वाले सैम्पल प्रिंट के बारे में जाना। प्रोफेशनल प्रिंटिंग व डिजाइन बनाने का तरीका सीखा। नई जानकारी पाकर अच्छा लगा।

sirohi

ऑफिस : व्यवसायी, माउंट आबू बिटिया का नाम : नियति गर्ग पिता का नाम: आकाश गर्ग पापा के कम्प्यूटर टे्रनिंग इंस्टीट्यूट पर दिन भर काम किया। प्रशिक्षण के तरीके को समझा। लेखा-जोखा भी देखा।