
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में ओबरा तापीय परियोजना के बीटीपीएस झरियानाला गेट पर तमाम अभियंता व बिजली कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार व विरोध प्रदर्शन किया

सरकारी विभागों के बकाये पर अभियन्ता संघ के क्षेत्रीय सचिव इं. अदालत वर्मा ने कहा कि वास्तव में सरकार यदि फ्रेन्चाइजी देना चाहती है तो वह सरकारी विभागों के बकाये को वसूलने के लिये फ्रेन्चाइजी दे सकती है।

विरोध सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और मुरादाबाद शहरों में विद्युत वितरण कंपनियां मुनाफा कमा रही हैं जबकि आगरा में निजीकरण के बाद 8 वर्षों में पावर कारपोरेशन को करोड़ों का नुकसान हो चुका है।