
कुछ दिन पहले कब यह हादसा हुआ था तभी से लोगों में आक्रोश है। जिसके चलते शहीद स्मारक के चारों तरफ कैंडल मार्च निकला। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

शहर भर से लोग शहीद स्मारक पर जमा हुए उसके बाद शहीद स्मारक पर कैंडल्स जला कर अपना विरोध दर्ज करवाया । फोटो अनुग्रह सोलोमन।

अमायरा के बारे जब भी बात होती है तो उसके परिवार जन को बेहद दुख होता है। रोते बिलखते अभिभावक। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

शहीद स्मारक पर बीच में अमायरा की तस्वीर लगाई गई। उसके बाद लोगों ने उस तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि स्वरूप कैंडल्स जलाई। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

शहीद स्मारक के चारों तरफ घूम कर कैंडल मार्च किया गया। इसके बाद स्मारक के चारों तरफ कैंडल्स लगाई गई। फोटो अनुग्रह सोलोमन।