ग्वालियर नगर निगम द्वारा नवनिर्मित बाल भवन पार्क लाखों रुपया खर्च करने के बाद अब अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा है सिटी सेंटर स्थित बाल भवन पार्क में लगी कुर्सियां टूटी पड़ी हुई है फाउंटेन भी उबर खाबर हो चुका है स्ट्रीट लाइट एंड टूटी पड़ी हुई है ट्रैकिंग वॉक के पत्थर भी निकल पड़े हुए हैं जगह-जगह कीचड़ और आवारा जानवर घूमते नजर आ रहे हैं नगर निगम की ओर से इस पार्क की व्यवस्था को लेकर कोई चिंता नहीं की जा रही जबकि नगर निगम आयुक्त का कार्यालय भी बालों वन में ही स्थित है इस उपेक्षा का शिकार हुआ बाल भवन