22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर एक्सप्रेस हादसा : : ट्रेन से टकराने के बाद ताश के पत्तों की तरह बिखर गया कंटनेर, यात्रियों में मच गई चीख पुकार

रविवार रात करीब 2.35 बजे इलेक्ट्रीकल सामान से भरा कंटेनर दिल्ली-सरायरोहिल्ला बीकानेर सुपरफास्ट ट्रेन से टकरा गया।

3 min read
Google source verification
Haryana train accident

सादुलपुर/चूरू. रेवाड़ी-सादुलपुर रेलखंड स्थित सतनाली-नवां के बीच रविवार रात करीब 2.35 बजे इलेक्ट्रीकल सामान से भरा कंटेनर दिल्ली-सरायरोहिल्ला बीकानेर सुपरफास्ट ट्रेन से टकरा गया।

Haryana train accident

रेलवे सूत्रों के मुताबिक सतनाली-नवां के बीच रेलवे लाइन पार कर रहा कंटेनर ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन से टकराकर कंटेनर आग में लग गई। हादसे में ट्रेन के इंजन में भी आग लग गई।

Haryana train accident

ट्रेन की टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कंटेनर के परखच्चे उड़ गए। तीन हिस्सों में बंटे कंटेनर का अगला हिस्सा ट्रेन के इंजन में फंस कर लगभग 300 मीटर तक घसीटता चला गया।

Haryana train accident

हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद रेल प्रशासन ने दूसरा इंजन मंगवाकर ट्रेन को वापस रेवाड़ी ले जाकर व रूट बदलकर रेवाड़ी से भिवानी-हिसार-सादुलपुर के रास्ते बीकानेर भेजा।

Haryana train accident

दिल्ली से पहुंची क्रेन एवं अन्य संसाधनों से क्षतिग्रस्त इंजिन को उठाकर अलग किया गया तथा ट्रेक को दुरस्त किया गया। हादसे के कारण करीब 10 घंटे तक रेलखंड बंद रहा। जो सुबह दस बजे बाद बहाल हो सका।

Haryana train accident

ट्रेन के चालक केसरीसिंह की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। उसने स्पीड को कंट्रोल करते हुए आपातकालीन ब्र्रेक लगाकर टे्रन को रोक लिया। इससे बड़ा हादसा टल गया।

Haryana train accident

घटना के बाद रेल प्रशासन ने रेलखंड पर दौडऩे वाली पांच ट्रेनें रद्द कर दी। जबकि चार ट्रेनों का रूट बदल दिया। रेलवे के मुताबिक बीकानेर-दिल्ली ट्रेन को लुहारू से वापस बुलाकर वाया हिसार दिल्ली भेजा गया। इसके अलावा सालासर एक्सप्रेस एवं तिलकब्रिज ट्रेन को भी हिसार के रास्ते संचालित किया गया।

Haryana train accident

नवां हाल्ट स्टेशन के पास अंडरपास के नजदीक से गुजर रहे इलेक्ट्रिक सामान से भरे कंटेनर के चालक ने कंटेनर को अंडरपास से ले जाने के बजाय ट्रेक के ऊपर से ले जाने का प्रयास किया। जिसके कारण कंटेनर पटरियों में फंस गया तथा अपने निर्धारित समय से आ रही दिल्ली-बीकानेर सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना के बाद कंटेनर चालक फरार हो गया।