1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने उमड़े भक्तजन, गूंजे जयकारे… देखें फोटो गैलेरी …

भक्ति भाव और उल्लास के साथ श्रद्धा का समागम शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में देखने को मिला। सुबह से शाम तक मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में भक्त जन भगवान की रथयात्रा के इंतजार में उमड़ते रहे। शाम को जब भगवान जगन्नाथ सुसज्जित रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण को निकले तो आस्था का समुंद्र उमड़ पड़ा। भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए हजारों की तादाद में भक्तजन आगे-पीछे चलने लगे। हरि बोल के जयकारों के साथ भक्तों ने भगवान के रथ की डोर को खींचना शुरू किया। रथयात्रा यूआईटी सेक्टर दो स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से निकली। मंशा चौक, भिवाड़ी मोड, समतल चौक, नीलम चौक होते हुए आरएचबी सेक्टर तीन स्थित गणेश मंदिर पहुंची।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

kailash Sharma

Jun 28, 2025

राजगढ़. भगवान जगन्नाथजी शुक्रवार को रथ में सवार होकर सैकड़ों बारातियों के साथ जानकीजी को ब्याहने के लिए रवाना हुए। इस दौरान बाराती नाचते-गाते व जयकारे लगाते चले। दूल्हा बने भगवान जगन्नाथजी का आकर्षक शृंगार किया। जगह-जगह उनकी आरती की।

भगवान जगन्नाथ जानकीजी को ब्याहने के लिए रवाना होते।

भिवाड़ी. भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए उमड़े श्रद्धालु।

भिवाड़ी. भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए उमड़े श्रद्धालु।