जयपुर में धीरे धीरे तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। सुबह शाम को तापमान गिरने के बाद दिन में खिली धूप लोगो को पसंद आ रही है। बगीचों में और रोड के किनारे धूप सेकते लोग दिख जाते हैं। ऐसे में लंच टाइम पर धूप में खाने का आनंद लेते लोग भी दिख रहे है। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।