20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

jammu kashmir : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कबीर की शिक्षाओं का पालन करने की अपील की

jammu kashmir : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को लोगों से संत कबीर दास की शिक्षाओं का पालन करने, समाज के सभी वर्गों और धर्मों के प्रति सम्मान दिखाने की अपील की। उन्होंने संत कबीर समाज के लिए एक सामुदायिक हॉल की स्थापना की मांग को पूरा करने में आवश्यक हस्तक्षेप का आश्वासन दिया।

2 min read
Google source verification

jammu kashmir : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोगों से संत कबीर की शिक्षाओं का पालन करने तथा समाज के सभी वर्गों और सभी धर्मों के लिए समान सम्मान दिखाने का आह्वान किया।

jammu kashmir : मनोज सिन्हा ने संत कबीर के गहन संदेश और दिव्य छंद, विभिन्न सामाजिक मुद्दों और चुनौतियों को दर्शाते हुए आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं।

मनोज सिन्हा ने हमें अपने प्राचीन मूल्यों, हमारी प्राचीन जीवित सभ्यता के संस्कार और हमारी अमूल्य ज्ञान प्रणाली को संरक्षित तथा पोषित करने के लिए संत कबीर के ज्ञान से सीखना चाहिए।

jammu kashmir : उपराज्यपाल ने संत कबीर दास जयंती को राजपत्रित अवकाश घोषित करने के लिए उचित उपाय करने का आश्वासन दिया। उन्होंने दोहराया कि पदोन्नति में आरक्षण सुनिश्चित करना भारत सरकार की प्रतिबद्धता है।