मौर्य से मुगल कालीन ड्रेस में मॉडल्स ने किया रैंप वॉक, देखें तस्वीरें
मंगलवार को जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशन सेंटर पर पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा फैशन शो का आयोजन किया गया। इस दौरान मॉडल्स ने मौर्य काल से मुगल काल तक के समय से प्रेरित ड्रेसेस को पहन कर रैंप वॉक किया। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।