22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ढाई लाख लूट के घटना का विरोध, मंडी में दूसरे दिन भी नहीं हुआ कारोबार, देर शाम पकड़े लुटेरे … देखें फोटो गैलेरी ….

खैरथल. अनाज मंडी खैरथल में शुक्रवार से चल रही व्यापारियों की हड़ताल शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान व्यापारियों ने धरना-प्रदर्शन किया। वहीं, सोमवार को आंदोलन तेज करने व मंगलवार को खैरथल तिजारा जिला समेत अलवर बंद रखे जाने का निर्णय किया गया। इस बीच शनिवार देर शाम पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के खुलासे के बाद अनाज मंडी व्यापारियों की आंदोलन के लिए बनी कमेटी की मंडी परिसर में बैठक हुई। इधर पुलिस ने मंडी मुनीम से हुई ढाई लाख रुपए की लूट का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। खैरथल एसपी मनीष कुमार ने बताया की अनाज मंडी के मुनीम से सात जुलाई को हुई लूट के मुख्य आरोपी गोङ्क्षवद उर्फ विक्की ब्राह्मण निवासी खैरथल, महादेव उर्फ ङ्क्षचटू ब्राह्मण निवासी दक्षिणपुरी अम्बेडकर नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश विक्की खैरथल थाने का हिस्ट्रीशीटर है और महादेव उ$र्फ ङ्क्षचटू अलवर में राखी व्यापारी घनश्याम सैनी की हत्या में भी शामिल था। पुलिस जांच में सामने आया की गोङ्क्षवद उर्फ विक्की व महादेव चोरी, हत्या, लूट, डकैती करवाने वाली गैंग का मुखिया है। जो अपनी गैंग के सदस्यों को बाहरी राज्यों से बुलाकर वारदात करवाता है। पकड़े गए दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि अन्य वारदातों के बारे में पता चल सके।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

kailash Sharma

Jul 13, 2025

खैरथल. मंडी परिसर में धरना स्थल पर जुटे कई संगठनों के व्यापारी। 

खैरथल. मंडी परिसर में धरना स्थल एकजुटता की शपथ लेते व्यापारी।

खैरथल. पुलिस गिरफ्त में लूट के आारोपी ।