गौ हत्या मामला: राखड़ी में फिर हुआ हंगामा, देखें तस्वीरें
पिछले दिनों जयपुर के राखड़ी इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के टैंक में मिली गौ माता की देह के बाद माहोल गरमा गया है। रविवार को बिल्डिंग पर कोई कार्यवाही ना होने पर रोष मनाए लोगो ने जम कर हंगामा किया। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।