दिन भर उमस के बाद शाम को बरसे बदरा, देखें तस्वीरें
जयपुर में दिन भर घने बदल छाए रहे और उमस से लोग परेशान रहे। दिन भर बादलों की आवाजाही जरूर रही पर बारिश नहीं हुई। वही देर शाम को जयपुर के कई इलाको में बारिश हुई। ऑफिस से घर लौट रहे लोग बारिश में भीड़ गए। कई जगह बारिश से जाम की स्थिति भी हो गई। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।