18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दी ने दिखाए अपने तेवर…देखिए तस्वीरें

सर्दी में ठण्ड का प्रकोप बढ़ रहा है। देश के उत्तरी इलाकों में कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई है। वहीं दूसरी ओर खेतों में किसानों को फसलों को बचाने की चिंता सताने लगी है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

VIKAS MATHUR

Jan 07, 2025

फसल को मौसम की मार से किया बचावठण्ड बढ़ने के साथ बीकानेर में किसानों की चिंता बढ़ने लगी है। ऐसे में किसानो ने फसलों को पॉलीथिन से ढक कर किया बचाव। फोटो नौशाद अली।

कोटा में सुबह के समय कोहरे छाए रहने से दृश्यता में आई कमी।

भोपाल नगरी कोहरे में डूबी। यहां बड़ा तालाब तक नहीं दिखा। कोहरे ने सूरज की चमक को भी फीका कर दिया। फोटो अजय शर्मा

कोहरे की चादर में लिपटे सोनलिये धोरे…बीकानेर से करीब 15 किमी दूर रायसर गांव में स्थित बालू मिट्टी के सोनलिये धोरे कोहरे व धुंध की चादर में लिपटे नजर आ रहे है। दोपहर में भी कोहरे के कारण धोरे धुंधले से नजर आते रहे। फोटो नौशाद अली।