तू ही राधा तू ही श्याम। जन्माष्टमी पर बच्चे बने राधा कृष्ण। देखें तस्वीरें।
ना बदली है आस्था ना बदला है मजहब।बदलती है तो बस बातें और उसके मतलब। कुछ ऐसी ही बात को बयां करती है यह तस्वीर। शास्त्री नगर में एक स्कूल के जन्माष्टमी के कार्यक्रम में कान्हा और राधा बन कर आए बच्चे बच्चियां अपने मजहब से परे भी सज कर खुश दिखे। देखें तस्वीरें । सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।