
104 साल बाद सबसे लंबे चंद्रग्रहण को लेकर लोगों में बड़ी उत्सुकता थी।

चंद्रग्रहण की खगोलीय घटना को देखने के लिए सूरत सहित पूरे दक्षिण गुजरात में लोग देर रात तक छतों पर रहे। हालांकि कहीं-कहीं बादलों के कारण लोगों को निराश भी होना पड़ा।

शुक्रवार रात 11:54 बजे पर चंद्रग्रहण शुरू हुआ और रात 1 बजे चांद लाल (ब्लड मून) हो गया।