
सूरत के लोगों के उत्साह को देखकर मोदी ने कहा कि सूरत ने एकता और एक्शन को जोड़ा है। मैराथन एक सिम्बल है, जो कहता है आगे जाना, गति से जाना और लक्ष्य प्राप्त करना।

लाल भाई कांट्रेक्टर स्टेडियम में रन फॉर न्यू इंडिया के लिए पहुंचे हजारों सूरती

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नाइट मैराथन में उमड़ी भीड़ को देखकर सूरतीयों के जज्बे को सराहा। उन्होंने कहा कि यह सूरत ही है, जो कर दिखाता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी पांच साल में देशवासियों से नई सोच के साथ बदलाव लाने का संकल्प कराया।