12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTO यहां कुछ इस तरह हुआ नन्ही परी का स्वागत

ओलपाड के दिहेण गांव के परिवार ने पेश की मिसाल, बेटा-बेटी एक समान का संदेश दिया, ढोल-नगाड़ों के साथ किया नवजात बेटी और पत्नी का स्वागत

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Nov 23, 2018

patrika

दिहेण गांव निवासी राकेश पटेल की पत्नी धर्मिष्ठा प्रसूति के लिए पीहर गई हुई थी। 4 अक्टूबर को उसने बेटी को जन्म दिया। राकेश ने तय किया कि वह बेटी और पत्नी का स्वागत अनोखे तरीके से करेगा।  

patrika

प्रसूति के सवा महीने बाद धर्मिष्ठा बेटी के साथ ससुराल लौटी तो राकेश दोनों के स्वागत के लिए फूलों से सजी कार, ढोल-नगाड़ों के साथ गांव के प्रवेश द्वार पर मौजूद था।  

patrika

पत्नी और बेटी के वहां पहुंचते ही ढोल-नगाड़े बजने लगे और उन पर पुष्प वर्षा होने लगी। राकेश ने पत्नी और बेटी को फूलों से सजी कार में बैठाया और धूमधाम के साथ घर ले गया।  

patrika

राकेश ने बेटी के स्वागत के लिए घर को भी सजाया। घर के आंगन में रंगोलियां बनाई गईं, जिन पर बेटी के लिए दुलार के शब्द और बेटी बचाओ का संदेश लिखा हुआ था।