
इस सप्ताह एक अप्रेल से 7 अप्रेल के बीच आने वाले व्रत, त्यौहार तथा शुभ मुहूर्त इस प्रकार हैं-१ अप्रेल : श्री एकलिंगजी पाटोत्सव उदयपुर (राज.), अप्रेल फूल दिवस तथा ईस्टर संडे।३ अप्रेल : अंगारक संकष्ट चतुर्थी व्रत (चन्द्रोदय जयपुर में रात्रि ९.३३ पर) तथा मेला महावीर जी समाप्त।५ अप्रेल : गुरु तेगबहादुर जयंती (प्रा. मत से), व्यतिपात पुण्यं, गंडमूल प्रात: ९.१९ से प्रारम्भ।६ अप्रेल : बूढ़ा बास्योड़ा (ठण्डा भोजन करना), शीतला छठ, गण्डमूल संपूर्ण दिवारात्रि।७ अप्रेल : गुरु अर्जुनदेव जयंती (प्रा. मत से)।

शुभ मुहूर्त१ अप्रेल : उपनयन अतिआवश्यकता में अशुद्ध चित्रा नक्षत्र में (मीन का मलमास दोष) तथा विपणि-व्यापारारम्भ चित्रा में।२ अप्रेल : उपनयन स्वाति में विप्र बटुकों का उप, प्रसूतिस्नान, नामकरण, अन्नप्राशन व हलप्रवहण सभी स्वाति नक्षत्र में।३ अप्रेल : प्रसूतिस्नान व हलप्रवहण दोनों स्वाति नक्षत्र में।४ अप्रेल : नामकरण, अन्नप्राशन व विपणि-व्यापारारम्भ के अनुराध पंचमी तिथि में।अभी मीन के मलमास में विवाह आदि सभी मांगलिक कार्य वर्जित हैं।